महंगाई का विरोध: कांग्रेस विधायक साईकिल से पहुंचे विधानसभा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। महंगाई के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने आज साईकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने भाजपा सरकार पर मनमानी करने और उद्योगपतियों को खुली छूट देने का आरोप लगाया। कहा कि इस सरकार का महंगाई पर कोई अंकुश नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में विधानसभा तक साईकिल से गए विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रह थे। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते गरीब का जीना मुश्किल हो गया है। पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ने से महंगाई भी तेजी से बङी है। कहा कि बङे उद्योगपति आज मनमर्जी कर रहे हैं। सबको महंगाई के खिलाफ एकजुट होना होगा।
विरोध-प्रदर्शन में उप-नेता सदन (प्रतिपक्ष) करण महरा, आदेश चौहान (विधायक-जसपुर), मनोज रावत (विधायक-केदारनाथ), क़ाज़ी निज़ामुद्दीन (विधायक-मंगलौर), फुरकान अहमद (विधायक-पिरान कलियर), महानगर कांग्रेस (देहरादून) के अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पछवादून अध्यक्ष सजंय किशोर आदि सम्मिलित हुए।

Ad