देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्षी दल कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए हर रोज ने तरीके अपना रही है। एक दिन पहले कांग्रेस विधायक महंगाई का विरोध करने के लिए साईकिल से विधानसभा पहुंचे। आज किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक ट्रेक्टर से विधानसभा पहुंचे।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। विधायक काजी निजामुद्दीन समेत सभी विधायक ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे। बाद में सभी विधायकों के हाथ में है गन्ना लेकर विधानसभा के भीतर गए। वह किसानों की समस्याओं के समाधान और गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। साथ ही केंद्र के कृषि कानून को रद्द करने की मांग उठाई।
सदन के भीतर भी गन्ने पर विपक्ष का आक्रामक रुख रहा। कांग्रेस विधायक काज़ी निजामुद्दीन ने सदन में गन्ना मूल्य वृद्धि का मुद्दा उठाया। कहा कि 2016 में गन्ना मूल्य 230 रुपये प्रति कुंटल था। सरकार ने 5 साल में गन्ना मूल्य में मात्र 60 रुपये बढ़ाये जो महगाई के दौर में बहुत कम है। कहा कि राज्य सरकार बताए वो कितना समर्थन मूल्य बढाने जा रही है। कहा कि कागजों में बढ़ाया जा रहा मूल्य, किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है। गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद ने सदन में
सरकार का पक्ष रखा। कहा कि समर्थन मूल्य 285 था पिछली बार, 290 प्रति कुंटल है निर्धारित किया था। सरकार ने गन्ना किसानों को प्रथमिकता के आधार पर भुगतान किया।