आबकारी विभाग ने ऋषिकेश के ड्राई एरिया से पकड़ी 46 पेटी से अधिक शराब

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। ऋषिकेश शराब प्रतिबंधित क्षेत्र (ड्राई एरिया) घोषित किया गया है। हालांकि, इसके बाद भी यहां तस्करी कर शराब बेची जाती है। लंबे समय से आबकारी विभाग को इस तरह की सूचना मिल रही थी कि ऋषिकेश के प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब की आपूर्ति की जा रही है। सूचना पर वाहनों की चेकिंग में आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम ने 46 पेटी व 960 पव्वे शराब पकड़ी। तस्करी के आरोप में श्यामपुर खदरी निवासी जिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया।
शनिवार को चेकिंग अभियान सहायक आयुक्त दुर्गेश्वर त्रिपाठी व मनोज कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में चलाया गया। रेलवे फाटक श्यामपुर के पास एक कार की तलाशी में 20 पेटी व 960 पव्वे शराब बरामद की गई। वहीं, तस्करी के आरोप में पकड़े गए कार चालक जिंदर के घर से 26 पेटी शराब और बरामद की गई। तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आबकारी टीम में निरीक्षक चंद्रप्रकाश भट्ट, उमराव सिंह राठौर, उप निरीक्षक पान सिंह राणा, प्रधान सिपाही प्रताप सिंह कार्की, शशिकांत व लव शर्मा शामिल थे।

Ad