भारतीय किसान संघ द्वारा प्रस्तावित 8 सितंबर को देश के सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन सफल बनाने का संकल्प लिया
सितारगंज, भारतीय किसान संघ द्वारा प्रस्तावित 8 सितंबर को देश के सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन सफल बनाने के लिए उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्मपालसिहराणा तथा भारतीय किसान संघ के प्रांत पालक श्री पाल राणा जी ने आज सितारगंज विकासखंड के ग्राम बघौरी मैं सदस्यता करके ग्राम समिति का गठन किया है ,
जिसमें अध्यक्ष के लिए दौलत सिंह राणा और मंत्री के लिए गणेश सिंह का नाम तय किया गया, विकासशील के लिए रुस्तम सिंह तथा प्रकाश सिंह का नाम सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया,
बैठक में 8 सितंबर के धरने प्रदर्शन गल्ला मंडी रूद्रपुर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का निर्णय लिया ,बाद में संगठन मंत्री श्री राणा ने रुद्रपुर नगर में मुनीश चावड़ा के आवास पर और जाफर पुर में सरिता चौधरी के आवास पर बैठक करके रुद्रपुर महानगर की समिति और जाफर पूर की ग्राम समिति गठित कर 8 सितंबर को भारी संख्या में गल्ला मंडी में पहुंचने की अपील की,
बैठक में चौधरी चमनसिँह ,सँचित चौधरी ,राजेंद्र सिंडाना, मनीष छाबड़ा, सुधीर शाही ,चौधरी कुंवर पाल सिंह, सालक राम रतीराम सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए और 8 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे तक गल्ला मंडी रूद्रपुर गल्ला मंडी रूद्रपुर पहुंचने का और संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया