पर्यावरण संरक्षण में व्यापारियों को भी अहम भूमिका: नवीन वर्मा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा ने कहा कि संगठन ने सन 2015 में हिमालय संरक्षण हेतु एक वृहत जागरूकता अभियान चलाया था। जिसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी के रामलीला मैदान से किया था। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारे संगठन द्वारा हिमालय के सुदूर छोटी-छोटी ग्रामीण इकाइयों धारचूला, मुंस्यारी ,थल जैसी वाली से लगी हुई इकाइयों में जागरूकता अभियान का प्रथम चरण चलाया था । इस अभियान का द्वितीय चरण सन 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा देहरादून से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था इसमें व्यापार मंडल में अपनी यमुना घाटी उत्तरकाशी, टिहरी ,श्रीनगर ,रुद्रप्रयाग व चमोली जिले की हिमालयी इकाइयों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया था । त्रिवर्षीय संरक्षण अभियान का तृतीय चरण कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित रहा परिस्थितियों के अनुकूल होने पर इस अभियान को पुनः प्रारंभ करेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि हमारे संगठन की 377 इकाइयां हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करती है हाथ ही हिमालय संरक्षण अभियान हमारे संगठन की प्राथमिकता है। हिमालय दिवस के अवसर पर हम संगठन की ओर से प्रदेशवासियों से हिमालय संरक्षण की अपील करते हैं क्योंकि जब हिमालय बचेगा तभी हमारा पर्यावरण बच पाएगा।

Ad