श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में मेधावी छात्र एवं आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
सहसपुर, श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में मेधावी छात्र एवं आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी खाली अपर निदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा एवं निदेशक संस्कृत शिक्षा तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सहसपुर पंकज शर्मा और चंद्र मोहन पयाल के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। छात्र शिक्षक सम्मान में कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए गए और ऐसे आदर्श शिक्षकों को जिन्होंने समाज में पूर्ण समर्पण के साथ छात्रों के जीवन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है को शॉल उड़ाकर, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रघुराज सिंह, प्रतिभा पाठक , दमयंती परंदियाल, महावीर मेहता , चंचल बब्बर, सेवानिवृत्त शिक्षक महावीर चौधरी , सहेंद्र पाल , रामचरण बौंटियाल मोहम्मद यामीन धारा सिंह थे। कार्यक्रम में पछवा दून के प्रतिष्ठित संगीतकार विजय थपलियाल ने भी कार्यक्रम में अपने भजनों के द्वारा समा बांध दिया। उन्हें भी मुख्य अतिथि के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर ,शॉल उढ़ाकर और नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपी खाली ने मेधावी छात्र छात्राओं को और अधिक मेहनत कर सफल होने और आदर्श छात्र बनने के मूल मंत्र दिए और आदर्श शिक्षकों को भी सराहा। विशिष्ट अतिथि पंकज शर्मा ने भी छात्र छात्राओं को विद्यालय में मौजूद संसाधनों का भरपूर प्रयोग करने को कहा। उन्होंने प्रधानाचार्य रवीन्द्र सैनी को भी विद्यालय हित में लगातार प्रयासरत रहने को भी सराहा।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता जयन्त कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अलका, हेमा, विभा, आशीष कंडवाल, इनायत अली, सुरेंद्र मदान , सत्यपाल चौहान, आभा, नीलम, अर्चना आदि उपस्थित थे।