हरिद्वार। महाकुंभ मेला 2021 को लेकर प्रदेश के तीन जिलों में उत्तराखंड पुलिस अपना कंट्रोल रूम स्थापित करेगी। इस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड पुलिस के संचारकर्मी निगरानी के लिए भेजे जाएंगे। जिससे वहां पर होने वाली हर गतिविधि के बारे में जानकारी मिल सके। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश को भेजी जाने वाली जानकारी भी इस कंट्रोल रूम के माध्यम से वहां से अधिकारियों को मिल सके।
महाकुंभ मेले में सूचना के आदान प्रदान में इस्तेमाल में प्रयोग की जाने वाली तकनीक को सबसे ज्यादा अहमियत दी जा रही है। दूसरे जिलों से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का संचार नेटवर्क दुरुस्त हो रहा है। इसके लिए मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन, सहारनपुर पुलिस लाइन और बिजनौर पुलिस लाइन में उत्तराखंड पुलिस अपना कंट्रोल रूम स्थापित करेंगी। ताकि वहां से आने वाली सूचनाओं पर तुरंत ही ध्यान दिया जा सके। वहीं यहां से भी सूचनाएं भेजने में आसानी रहेगी। यूपी के जिलों में बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम में उत्तराखंड पुलिस के संचारकर्मी भेजे जाएंगे, जो चौबीस घंटे निगरानी करेंगे। इसके साथ ही बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी को भी उत्तराखंड मेला पुलिस के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। ताकि पल-पल यह पता चलता रहे कि किसी बॉर्डर भी इस समय कितनी भीड़ है।
Home Uttarakhand हरिद्वार महाकुंभ: उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर, सहारनपुर और बिजनौर में बनेगा उत्तराखंड...