*हरियाणा के बदमाश ने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के सिपाही की कर दी गोली मार कर हत्या, फरार*

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। डकैती के मामले में हरिद्वार से गिरफ्तार किए गए एक बदमाश ने हरियाणा पुलिस के जवान को गोली मारकर हत्या कर दी। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम आरोपितों की धरपकड़ के लिए हरिद्वार पहुंची थी। चार आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद एक बदमाश ने जुराब से पिस्टल निकालकर सिपाही को गोली मार दी और फरार हो गया। देर रात तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा योगेंद्र सिंह रावत अस्पताल में घटना की जानकारी ले रहे थे और पुलिस की टीमें क्षेत्र में काम्बिंग कर फरार बदमाश की धरपकड़ में जुटी हुई थी।
क्राइम ब्रांच फरीदाबाद की एक टीम निरीक्षक विमल दास की अगुआई में यहां पहुंची थी। पुलिस टीम ने 28 सितंबर को फरीदाबाद में एक किराना कारोबारी के यहां हुई डकैती की वारदात को अंजाम देने के आरोप में फरार चल रहे चार आरोपित पकड़ लिए थे। जबकि एक आरोपित की धरपकड़ के लिए ही टीम पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में बैठी हुई थी। इसी दौरान टीम कार में हिरासत में लिए गए एक बदमाश ने अचानक कांस्टेबल संदीप के ऊपर फायर कर दिया। कांस्टेबल के मुंह को भेदती हुई गोली आर-पार हो गई। आनन-फानन में कांस्टेबल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से कनखल के श्री रामकृष्ण मिशन अस्पताल में रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया।
घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी डा योगेंद्र सिंह रावत, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह कोतवाली प्रभारी राकेंद्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरी जानकारी लेने के बाद क्षेत्र में फरार बदमाश की धरपकड़ के लिए कांबिंग शुरू कर दी है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश कर रहे हैं। गिरफ्तार और फरार बदमाश बलिया उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं।
लोकल पुलिस को नहीं दी थी सूचना
फरीदाबाद क्राइम बांच बदमाशों की लोकेशन मिलने पर देर शाम हरिद्वार पहुंची थी। सटीक सूचना हाथ में होने के चलते लोकल पुलिस को उन्होंने सूचना तक नहीं दी। चार बदमाश पुलिस के हाथ आ गए थे। पांचवें बदमाश का इंतजार किया जा रहा था। तभी एक बदमाश हत्या कर फरार हो गया। करीब आधा घंटा बाद क्राइम ब्रांच ने लोकल पुलिस को सूचना दी उसके लगभग आधा घंटे बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई। यही वजह है कि हत्या कर फरार हो आरोपित देर रात तक पुलिस के हाथ नहीं आया।

Ad