बेतालघाट ब्लाक के दुरस्थ गांव भी जुड़ जाएंगे सड़क मागॅ से विधायक संजीव आयॅ ने किया शिलान्यास

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के बेतालघाट ब्लाक के दूरस्थ गांव जिनौली-तङी से सकदीना तक सङक निमाॅण का काम शुरू हो गया है। क्षेत्रीय विधायक संजीव आयॅ ने आज भव्य समारोह में सङक का शिलान्यास किया।
बेतालघाट ब्लाक के जिनौली से तङी तक छह किलोमीटर सङक की लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी। क्षेत्रीय विधायक संजीव आयॅ के प्रयास से इस मार्ग को स्वीकृति मिली। सरकार ने एससीएमपी योजना के तहत सङक निमाॅण की अनुमति दी। साथ ही मार्ग बनाने में के लिए 21 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए। आज विधायक संजीव आयॅ ने गांव पहुंच कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सङक का शिलान्यास किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और विधायक संजीव आयॅ के प्रयासों से बेतालघाट ब्लाक की तमाम समस्याओं का समाधान हुआ है। विधायक संजीव आयॅ ने कहा कि उनका मकसद हर गांव को सङक से जोडना है। शीघ्र ही इसके परिणाम भी सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार हर घर तक सङक और हर परिवार को पानी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हैं, शीघ्र ही इसका लाभ भी मिलेगा। मुख्यमंत्री तैयारी योजना का जिक्र करते हुए विधायक संजीव आयॅ ने कहा कि यह योजना महिलाओं के आथिॅक विकास में लाभकारी होगी। उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। विधायक ने प्राथमिक विद्यालय तङी के लिए आठ लाख रुपये,खलाङ के लिए तीन लाख 50 हजार, पांगकटारा के लिए तीन लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। साथ ही गौनियाधार श्मशान घाट जीर्णोद्धार के लिए एक लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत किए।

Ad