स्कॉर्पियो में बैठकर लगा आइपीएल पर सट्टा: मुखानी थाना ने तीन को किया गिरफ्तार, 53 हजार रुपए बरामद, कार सीज
हल्द्वानी। पुलिस ने आज आइपीएल क्रिकेट में टाटा लगाने वाली एक टीम का भंडाफोड किया है। मुखानी थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने 53 हजार रुपए की नकदी के साथ चार मोबाइल और एक स्कार्पियो केर बरामद की है। तीन सट्टेबाज गिरफ्तार किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी/एस0ओ0जी0 नैनीताल को निर्देशित किया गया था कि आइपीएल क्रिकेट मैच प्रारम्भ होने पर क्रिकेट मैचों पर सटटे लगाने वालों पर सर्तक दृष्टि रखने हुए उनकी धड़पक्कड करने को अभियान चलाया जाए। इसी के तहत एसओजी व चौकी प्रभारी आरटीओ थाना मुखानी की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था/कानून व्यवस्था/गस्त के सक्रिया सटोरियों /सट्टेबाजों पर नज़र रखते हुए पुलिस टीम के द्वारा तीन सट्टेबाजो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी सहित सट्टे की पर्चियां व मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि एक अक्टूबर की रात्रि रोल की पुलिया के आरके टेंट रोड के पास से अभियुक्त धीरेंद्र पुत्र रामकिशन निवासी राजीव नगर लालकुआं जनपद नैनीताल,पूरन सिंह उर्फ साहिल पुत्र स्वर्गीय नंदन सिंह निवासी चांदनी चौक बलुटिया हल्द्वानी और अमित गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामसेवक गुप्ता निवासी मुखानी हल्द्वानी के द्वारा स्कॉर्पियो वाहन संख्या यूके 04 एडी 2525 में आई0पी0एल0 क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते हुये कब्जे से 53000 रूपए, नगदी, सट्टा बुक, सट्टा पर्ची 04 मोबाइल फोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के विरूद्व थाना मुखानी में 274/21 धारा- 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार सट्टेबाजों द्वारा वाहन संख्या यूके 04 एडी 2525 स्कॉर्पियो से सट्टे का कार्य किया जा रहा था उक्त वाहन को भी सीज किया गया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी कवींद्र शर्मा, उप निरीक्षक संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी आरटीओ, हैङ कांस्टेबल दीपक अरोड़ा एसओजी, कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला एसओजी, कांस्टेबल भानु प्रताप एसओजी,कांस्टेबल कुंदन कठायत एसओजी, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार एसओजी शामिल थे।






