भारतीय किसान संघ  के चुनाव में सर्वसम्मति से खूब सिंह चौहान  खंड अध्यक्ष अरविंद चौहान  खंड मंत्री और सोनू कुमार खंड युवा प्रमुख निर्वाचित

ख़बर शेयर करें -

भारतीय किसान संघ  के चुनाव में सर्वसम्मति से खूब सिंह चौहान  खंड अध्यक्ष अरविंद चौहान  खंड मंत्री और सोनू कुमार खंड युवा प्रमुख निर्वाचित

हरिद्वार,भारतीय किसान संघ हरिद्वार जनपद के बहादराबाद विकासखंड का खंड समिति का चुनाव चुनाव अधिकारी श्रीमान कुशल पाल जी प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड में सर्वसम्मति से खूब सिंह चौहान निवासी शिवगढ़ को विकासखंड कार्यसमिति खंड अध्यक्ष बने,

खूब सिंह चौहान के नाम का प्रस्ताव निवर्तमान अध्यक्ष  कालूराम चौहान ने रखा और अरविंद  ने उनके नाम का समर्थन किया , विकासखंड के मंत्री के लिए  अरविंद चौहान के नाम का प्रस्ताव खूब सिंह ने रखा और मास्टर संजीत कुमार ने इसके अलावा  सोनू कुमार को विकासखंड बहादराबाद को युवा प्रमुख बनाया गया जो सर्वसम्मति से नाम तय किए गए, दूसरे नाम के लिए चुनाव अधिकारी श्रीमान कुशलपालजी ने 5 मिनट का समय दिया जब 5 मिनट बाद दूसरा नाम विकासखंड के अध्यक्ष और मंत्री के लिए दूसरा कोई नाम नहीं आया तो चुनाव अधिकारी द्वारा खूब सिंह चौहान को खंड अध्यक्ष अरविंद चौहान को खंड मंत्री और सोनू कुमार को खंड का युवा प्रमुख घोषित कर दिया हूं ,बाकी साथ पदाधिकारी और 11 कार्य समिति के सदस्य अध्यक्ष मंत्री युवा प्रमुख तीनों मिलकर कालूराम जी के नाम का प्रस्ताव जिला कार्यसमिति के लिए घोषित किया गया इस अवसर पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्मपालसिँहराणा भी उपस्थित रहे,

उन्होंने पदाधिकारियों के नाम का अनुमोदन ओम की ध्वनि के साथ दोनों हाथ उठाकर सभी उपस्थित लोगों से कराओ 17 अक्टूबर तक विकासखंड की शेष कार्य समिति का गठन का आग्रह किया ,

इस अवसर पर वेदपाल सिंह प्रीतम सिंह गुरुप्रस 100 रन सिंह श्री राम राजवीर सिंह अंकुर कुमार वेदपाल मोरध्वज सोनू लोकेश कुमार लोकेश कुमार बुध सिंह आदि लोगों ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad