हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा के गांवों में विकास कार्य तेज होने लगे हैं। आज विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने विधायक निधि से स्वीकृत कई सङकों का शिलान्यास किता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने सङक, बिजली, पानी और, स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बढाने पर जोर दिया है। इसमें काफी सफलता भी मिली है। कहा कि भविष्य में विकास कार्यों को और तकिया जाएगा।
आज कालाढूंगी विधान सभा के चाँदनी चौक घुड़दौडा की सुमित्र कॉलोनी की सड़क का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि विकास भगत द्वारा किया गया।यह सड़क विधायक निधि से शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत द्वारा स्वीकृत की गई थी।
शिलान्यास कार्यकम्र में विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कहा की सरकार और शहरी विकास मंत्री भगत क्षेत्र के चौमुखी विकास में जुटे है।
विकास ने कहा की शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत द्वारा विभिन्न मदो से रामपुर रोड हेतु लगभग 5 करोड़ की सड़कें स्वीकृत की गई है।
इस अवसर पर कॉलोनी के निवासियों ने शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का सड़क निर्माण हेतु आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में भाजपा बूथ अध्य्क्ष देवेंद्र धपोल,राजेन्द्र मेहता,प्रधान निशा कुल्याल, ललित मोहन नेगी,दीपू नेगी,नवींन उपाध्याय, भूपेंद्र मोनी,कमल दुर्गापाल,राजेंद्र नेगी,दीपू भगत,जगदीश कुल्याल, एस डी सुयाल,जे एस बोरा,सुनील मौर्य, योगेश बहुगुणा,गौरव जोशी समेत ग्रामीण उवस्थित रहे। सभी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री श्री भगत ने इस क्षेत्र के विकास में गति दी है। उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी समस्याओ का समाधान होगा।