हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर हुई धमॅध्वजा की स्थापना, नगर में हुआ स्वागत

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। श्री गंगा सभा ने विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ हरकी पैड़ी पर धर्मध्वजा की स्थापना की। इससे पहले तीर्थ पुरोहितों ने कुशावर्त घाट से शंखनाद करते हुए घंटों और घड़ियालों की ध्वनि के साथ भव्य धर्मध्वजा यात्रा निकाली। स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों ने धर्मध्वजा का स्वागत किया। तीर्थ पुरोहितों कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए गंगा मैया से प्रार्थना की।
आईजी कुंभ संजय गुंज्याल भी धर्मध्वजा यात्रा में शामिल हुए। धर्मध्वजा पताका के साथ तीर्थ पुरोहितों सुभाष घाट, मोती बाजार, सब्जी मंडी, रामघाट विष्णुघाट, बिरला पुल, ललतारौ पुल, वाल्मीकि चौक, पोस्ट ऑफिस, अपर रोड होते हुए हरकी पैड़ी पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने घरों की छतों से धर्मध्वजा को नमन करते हुए पुष्पवर्षा की। स्थानीय व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने हर हर महादेव और जय गंगे मैया के जयकारों के साथ धर्मध्वजा का स्वागत किया। यात्रा में मां गंगा के अलावा भव्य झांकियां भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनी। हरकी पैड़ी पहुंचने के बाद विधि विधान से ब्रहमकुंड के पास धर्मध्वजा स्थापित की गई। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने धर्मध्वजा स्थापित होने के बाद कहा कि मां गंगा के आशीष से दिव्य, भव्य और सुरक्षित कुंभ का आयोजन होगा। उन्होंने श्री गंगा सभा कुंभ मेला के आयोजन में पूरा सहयोग करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad