हरिद्वार। खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया। चैंपियन ने कहा कि उनकी पहचान सिर्फ भाजपा से ही नहीं है बल्कि गुर्जर बिरादरी से है। पंजाब के नवांशहर के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले चैंपियन ने रास्ते में एक वीडियो यह बयान दिया है।
विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जालंधर के पास नवांशहर में गुर्जर समाज की ओर से दूसरे अंतरप्रदेशीय कबड्डी टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में काफिले के साथ भाग लेने जा रहे थे। रास्ते में कई जगह युवाओं ने उनके काफिले को रोककर जोरदार स्वागत किया। स्वागत के दौरान जारी एक वीडियो में चैंपियन ने कहा कि गुर्जर समाज आदिकाल से हिंदू धर्म और संस्कृति के रक्षक की भूमिका में रहा है। एक सवाल के जवाब में विधायक चैंपियन ने कहा कि उनकी पहचान सिर्फ भाजपा से ही नहीं है। वह नेशनल हैवीवेट चैंपियन रहे हैं, क्वालीफाइड हैं और वीर गुर्जर लंढौरा रियासत के राजा हैं। मेरी पहचान गुर्जरों से है। उनके बयान का वीडियो सामने आने के बाद से इस बयान के सियासी निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं।






