शिमला। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने प्रदेश के राज्यपाल के बंडारू दत्तात्रेय के साथ कथित हाथापाई के आरोप में विपक्षी कांग्रेस के पांच विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। इन विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिये निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार अपराह्न तीन बजे यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। उन्होंने कहा कि वह सोमवार को शिमला पहुंचने के बाद मामले की विस्तृत जानकारी देंगे।
शनिवार को इससे पहले विधानसभा सचिव यशपॉल शार्मा ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को कांग्रेस विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिये एक औपचारिक शिकायत सौंपी है। इस बीच पुलिस पुलिस ने भी मामले की कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है। प्रदेश पुलिस प्रमुख ने कहा है कि विधानसभा का सत्र चल रहा है और वह इस बारे में केवल विधानसभा अध्यक्ष को सूचित कर सकते हैं।