वन विभाग व चल्थी पुलिस ने बाघ की खाल के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। वन विभाग एवं चौकी चल्थी पुलिस की संयुक्त टीम ने झालाकुडी बैंड चल्थी में वाहन तलाशी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर बाघ की खाल बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक चैकिंग के दौरान चल्थी के पास वाहन संख्या यूके 03 टीए 0682 आल्टो कार को रोका। कार में सवार बसन्त भट्ट पुत्र पुष्कर दत्त भट्ट,उम्र 34 वर्ष, निवासी- अमोड़ी, थाना व जिला चंपावत, तथा महेंद्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह,उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम दियुरी, थाना व जिला चंपावत के कब्जे से एक बाघ की खाल बरामद की। वन विभाग की टीम ने बरामद बाघ की खाल की जांच की तो उसकी लम्बाई सिर से पूछ तक 1.7 मीटर तथा चौड़ाई 1.3 मीटर, उम्र 07 वर्ष लगभग पायी गयी। पुलिस ने पकड़े गए दोनों वन्यजीव तस्कर को कार्यवाही हेतु मय खाल व वाहन के वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह बाघ को ग्राम द्युरी के जंगलो में मृत अवस्था में मिला था। उनके द्वारा बाघ की खाल को निकालकर खाल को मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने जा रहे थे । जहॉ से ये खाल अन्तराष्ट्रीय बाजार में बेची जाती है पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास के बारें पता लगा रही है।
पुलिस टीम उप निरीक्षक हेमन्त कठैत, चौकी प्रभारी चल्थी,कांस्टेबल अरुण राणा, हीरा सिंह,भुवन पाण्डेय, सर्विलांस सैल के अलावा वन विभाग टीम के गिरीश चन्द्र जोशी, अनुभाग अधिकारी, सूखीढांक दिव्यान्शू जोशी, वन आरक्षी, आमखर्क बीट, बूम रेन्ज आदि उपस्थित थे।

Ad