लालकुआं के व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये की नकदी व रिवाल्वर लूटने वाले छह बदमाश गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी को तमंचा दिखाकर रिवाल्वर व डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग लूटने के मामले का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट के माल को बरामद करते हुए छह आरोपित गिरफ्तार कर लिए हैं, जबकि दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।
लालकुआं में लूट की यह घटना 26 फरवरी को हुई थी। व्यापारी राजा राम शर्मा पुत्र मथुरा प्रसाद शर्मा निवासी शिवालिक पुरम, हल्दूचौड़ ने लिखित तहरीर देकर लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि कार सवार बदमाशों ने घर के पास तमंचा दिखाकर डेढ़ लाख नकदी से भरा बैग, लाइसेंसी रिवाल्वर आदि की लूट की थी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि लूट का मुकदमा दर्ज होने के बाद एसओजी प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई रोहताश सिंह, एसएसआई मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई। रात में ही रुद्रपुर, किच्छा, बरेली, शाहजहांपुर, भमौरा, हरदोई, उत्तर प्रदेश आदि स्थानों पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिसके बाद 27 फरवरी को ही शाम पांच बजे लालकुआं से ही अभियुक्त दीपक बाजपेयी और अरुणेश सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनके साथ ही लूट की धनराशि, तमंचा, घटना में प्रयोग की गई कार बरामद की गई।
एसएसपी के अनुसार पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने लूट की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। लूट के अन्य अभियुक्तों के बरेली क्षेत्र में होने की सूचना मिली। सैटेलाइन सिटी बरेली में घटना में शामिल अन्य चार अभियुक्त लूट की धनराशि, लूटा गया रिवाल्वर, घटना में प्रयोग किए गए 315 बोर के दो तमंचे, आठ कारतूस, एक देशी रिवाल्वर, दो कारतूस, एक चाकू के साथ रात सवा नौ बजे गिरफ्तार किए गए। लूटी गई धनराशि में अभी तक एक लाख 500 रुपये बरामद हुई है। इस मौके पर एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, निरीक्षक सुधीर कुमार आदि मौजूद थे। पुलिस टीम में एसएसआई रोहतास सिंह, संजीत राठौर, दिनेश जोशी, किशन चंद्र शर्मा, गिरीश भट्ट, संजय बृजवाल, कमित जोशी, आनंद पुरी, तरुण मेहता, सुरेंद्र सिंदे, विरेंद्र चौहान, दीपक अरोरा, चंदन नेगी, भानु प्रताप, जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

Ad