देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार के इगास की छुट्टी को कोरी घोषणा बताया है। कहा है कि इस सरकार और पार्टी का काम ही झूठ के सहारे जिंदा रहना है।
सोशल साइट्स पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कोरी_घोषणाओं के क्रम में इस वर्ष इगास मनाने के दिन छुट्टी करने का निर्णय भी कोरी घोषणाओं में सम्मिलित हो गया है। 14 तारीख को इगास है, इसी दिन इतवार भी है अर्थात सरकार की घोषणा का लाभ इगास प्रेमी लोगों को नहीं मिलने जा रहा, सरकार की घोषणा इसी वर्ष के लिए है। लेकिन कांग्रेस का वादा है इगास, पर्व के रूप में मनाया जा सके इसकी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आधायत्मिक महत्व को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए हर वर्ष इगास के दिन सरकारी अवकाश रहेगा।






