*स्मैक व नशे का अड्डा बना बनभूलपुरा, संघर्ष समित ने पुलिस को दिया 15 दिन का समय, नशा खत्म न हुआ तो आंदोलन*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में स्मैक, चरस, सट्टा और मेडिकल नशा ब॔द कराने की मांग को लेकर अब बनभूलपुरा संघर्ष समिति ने आंदोलन का ऐलान किया है। इसके लिए पुलिस को 15 दिन का समय दिया है। स्पष्ट किया है कि इस अवधि में यदि नशा और सट्टेबाजी पर रोक न लगी तो आंदोलन किया जाएगा।
इस संबंध में बनभूलपुरा संघर्ष समिति ने आज प्रदर्शन कर थानाध्यक्ष को ज्ञापन भी भेजा। संघर्ष समिति के संयोजक उवैश राजा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बनभूलपुरा में नशे के कारोबारी तेजी से पैर फैला रहे हैं। खुलेआम चरस, स्मैक मेडिकल नशा चल रहा है। सट्टा कारोबारी भी यहां तेजी से बढ़ रहे हैं। कहा कि यदि स्मैक जैसे नशे पर अंकुश न लगा तो आने वाले समय में स्थिति खराब हो जाएगी। कहा कि पुलिस इतनी सख्ती करें कि नशा बिकना ही बंद हो जाए। यदि नशा नहीं बिकेगा युवा नशे की लत से बच सकते हैं। समिति का कहना है कि नशा कारोबारियों के लंबे हाथ हैं, यदि पुलिस गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई करेगी तो राहत मिलेगी। यहां की जनता पुलिस को सम्मानित करेगी।
समिति ने बनभूलपुरा में नशे के अड्डों का भी विवरण दिया है। कहा है कि रेलवे फाटक, चोरगलिया रोड, मलिक का बगीचा, नई बस्ती ठोकर, शनि बाजार रोड, गफूर बस्ती, इंदिरा नगर बङी रोड,:इंदिरा नगर छोटी रोड, गोपाल मंदिर के पास ऐसी खास जगह हैं जहां स्मैक बेचने वाले घूमते रहते हैं। पुलिस को 15″दिन का समय देते हुए कहा है कि यदि इस अवधि में नशा मुक्ति बनभूलपुरा न हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad