नैनीताल के पावॅती प्रेमा जगाती स्कूल में 15 छात्र कोरोना पाॅजिटिव, स्कूल होली तक बंद

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल नगर के नजदीक स्थित म पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार माध्यमिक विद्यालय में एक साथ 15 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए छात्रों को सूखाताल स्थित पर्यटक आवास गृह में आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं विद्यालय में होली तक अवकाश घोषित कर छात्रों को घर भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार माध्यमिक विद्यालय पूर्णतया आवासीय विद्यालय है। विद्यालय कोरोना काल के बाद कुछ दिनों पूर्व खुल गया था। प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने बताया कि इधर कुछ दिन पूर्व 10वीं कक्षा के एक छात्र के परिजन उससे मिलने आए थे। इसके एक सप्ताह बाद इस छात्र को बुखार आया। इस पर उसके परिजनों को सूचित किया गया। वे आकर छात्र को अपने साथ घर ले गए। घर पर उन्होंने छात्र की कोरोना जांच करवाई, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। इस पर विद्यालय ने तीन दिन पूर्व उसके संपर्क में आए 20 छात्रों की हल्द्वानी में कोरोना जांच करवाई थी, इनमें से 15 छात्रों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इसके बाद विद्यालय में होली तक अवकाश घोषित कर दिया गया है और सभी बच्चों को घर भेजा जा रहा है। आगे विद्यालय खुलने की तिथि पर विद्यालय की प्रबंधन समिति निर्णय लेगी।

Ad
Ad