देहरादून (जनपक्ष आजकल), राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई चिकित्सालय की प्रबन्धन समिति की बैठक वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को लम्बे समय से जिन मरीजों के घर परिवार/ रिश्तेदार आदि का पता नहीं है, ऐसे मरीजों को स्थानान्तरण अपना घर आश्रम भरतपुर राजस्थान भेजे जाने हेतु शासन स्तर से आवश्यक पत्राचार कर अनुमति प्राप्त करें। उन्होंने संस्थान के लिए वेबसाइट बनाने हेतु सोसायटी बनाकर दान प्राप्त कर इस कार्य को संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त करते हुए जन औषधि केन्द्र स्थापित किया जाए। बैठक में पीआरडी जवान, माली, ड्राईवर के वेतन के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि इन पदों की स्थाई नियुक्ति हेतु उनके माध्यम से चिकित्सा निदेशालय को पत्राचार किया जाए। उन्होंने सीपीएस मद के अन्तर्गत आपातकालीन धनराशि खर्च के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी से आवश्यक विचार-विमर्श करने को कहा। उन्होंने एनएचएम के तहत् मोबाईल फोन एवं सिम पर व्यय हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बीपीएल रोगी सुरेन्द्र के शैय्या शुल्क वसूली हेतु सम्बन्धित के अभिभावक से पत्राचार किये जाने को कहा। उन्होंने शासनादेशानुसार भर्ती मरीजों के अभिभावकों से धन की वसूली कराए जाने की बात कही। इसके अतिरिक्त भोजन, सफाई, औषधि व्यवस्था हेतु इस वित्तीय वर्ष की कार्योत्तर स्वीकृति देते हुए कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष हेतु निविदाएं आमंत्रित करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु अनुमानित बजट के सम्बन्ध में सीएमएस को मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से मांगपत्र प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में संस्थान की विभिन्न देनदारी का निस्तारण करने हेतु उनके माध्यम से सचिव चिकित्सा को पत्राचार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने भर्ती मरीजों हेतु व्यवसायिक रोगोंपचार के अन्तर्गत लिफाफों का निर्माण एवं विक्रय आदि प्रक्रिया की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने संस्थान के निष्प्रोज्य सामग्री की नीलामी नियमानुसार किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को संस्थान के लिए 58 शैय्याओं के सापेक्ष धनराशि आवंटन किए जाने की बात कही। इस दौरान वीडियोकान्फ्रेसिंग में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अनूप कुमार डिमरी, सचिव/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ उपेन्द्र चन्द्र त्रिपाटी, डाॅ रेनू त्रिपाटी, कांउसलर सूर्य प्रताप रतूड़ी, डाॅ भागीरथी जनपांगी, डाॅ मोहन ध्यानी समेंत चिकित्सा प्रबन्धन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।