*उत्तराखण्डियत की बात करने वाले रहे हैं सबसे बङे उत्तराखण्ड विरोधी: सुरेश जोशी*

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कांग्रेस व राहुल गांधी से सवाल किया है कि कांग्रेस बार-बार भाजपा के विकास कार्यो का पांच वर्ष का हिसाब मांग रही है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 दिसम्बर की रैली में एक लाख करोड़ रूपये जो केन्द्र सरकार द्वारा इन पांच वर्ष से निर्गत किया गया उसका सम्पूर्ण ब्योरा परेड ग्राउड की रैली में उत्तराखण्ड की जनता के सामने रखा क्या कांग्रेस पार्टी व उनके नेता राहुल गांधी 2004 से लेकर 2007 तक व 2012 से 2014 तक जो दोनों सरकारे उत्तराखण्ड व दिल्ली में कांग्रेस की थी उसमें इस राज्य के विकास के लिए कितनी धनराशी प्रदेश को निर्गत कि गई उसका ब्योरा 16 तारीख को राहुल गाधी रैली में जवाब देगें ? यह उत्तराखण्ड की जनता जानना चाहती है?
सुरेश जोशी ने आरोप लगाया की कांग्रेस पार्टी हमेशा उत्तराखण्ड विरोधी रही है। चाहे राज्य आन्दोलन का समय हो या उत्तराखण्ड के विकास का, इनके नेताओं ने तो सदन के अन्दर लखनऊ में उत्तराखण्ड राज्य हमारी लाश पे बनेगा ऐसे वक्तव्य तक दिये थे। कांग्रेस के जो नेता आज उत्तराखण्डियत की बात कर रहे है हम उनसे पूछना चाहते है, जब उत्तराखण्ड आन्दोलन चरम पर था 1994 की उत्तराखण्ड संघर्ष समिति द्वारा निकाली गई उत्तराखण्ड वासियों की दिल्ली लाल किले के पीछे की लाखों-लाख लोगों की रैली को तोड़ने का दिल्ली पुलिस के माध्यम से किसने प्रयास किया। चाहे रामपुर तिराहा का जघन्य काण्ड हो, खटीमा मसूरी गोलीकाण्ड हो ये किन सरकारों के और किन नेताओं के शह पर हुए ? यह भी उत्तराखण्ड की जनता जनना चाहती है।
आज प्रदेश के अन्दर भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों व मोदी जी की लोकप्रियता व प्रदेश के अन्दर एक युवा व सैनिक पुत्र मुख्यमंत्री होने के कारण कांग्रेस मे बैखलाहट व घबराहट है क्योकि कांग्रेस समझ चुकी है 2022 में भी वह भाजपा का मुकाबला नही कर सकती।

Ad
Ad