देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पेश बजट में पहली बार मुख्यमंत्री घसियारी योजना और सौभाग्यवती योजना बजट का प्रावधान कर सरकार ने नारी शक्ति के उत्थान की दिशा में ठोस कार्य किया है।उन्होंने कहा कि गैरसैण को कमिश्नरी बनाने से जहां विकास कार्यों को गति मिलेगी वहीं पर्वतीय क्षेत्र में अनेक विकास परक गतिविधियाँ भी संचालित होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि भाजपा ने राज्य दिया और राजधानी दी तो साथ ही राज्य को संवारने का कार्य भी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जन भावनाओं के अनुरूप गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया और वहां पर आधारभूत ढांचे के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल गैरसैंण को अलग कमिश्नरी का दर्जा देना भी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा प्रस्तुत बजट में आम आदमी का ध्यान रखा गया है और इस लिहाज से इसे आम आदमी का बजट कहा जा सकता है। यह बजट आम आदमी , महिला , किसान , मध्यम वर्ग सहित सबके हित में है। बजट में ग्रामीण अर्थ व्यस्था के लिए रोजगार गारंटी योजना, पलायन रोकने, महिला सुरक्षा व क़ृषि तथा युवाओ के रोजगार की योजनाओं पर फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बजट राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने त्रिवेंन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को सराहते हुए कहा कि प्रस्तुत बजट से निश्चित रूप से प्रदेश के गाँव से लेकर शहर व मैदान से लेकर पहाड़ सभी क्षेत्रों का संतुलित विकास होगा। उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में सड़क निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी को 1511 करोड़ रुपए का प्रावधान। इसके तहत 843 किमी सड़कों का निर्माण, 743 किमी सड़कों का पुनर्निर्माण तथा 43 पुलों का निर्माण शामिल है। सड़कों के रखरखाव व सुधारीकरण के लिए भी 385.87 करोड़ का प्रावधान किया गया है।