*द्वाराहाट विधानसभा के जोरासी-आगर-मनराल सङक को मिली मंजूरी, दो करोङ 84 लाख रुपए स्वीकृत*

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत। द्वाराहाट के भाजपा विधायक महेश नेगी के प्रयासों के बाद विधानसभा की महत्वपूर्ण जौरासी-आगर-मनराल सङक को सरकार से मंजूरी मिल गई है। इस सङक के लिए दो करोड़ 84 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। चौखुटिया मंडल के अधीन आने वाले जोरासी-आगर-मनराल सङक की लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी। सङक बन जाने से कई गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। स्थानीय विधायक महेश नेगी ने बताया कि सङक निर्माण जल्द शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने इसके लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad