सूखाताल अब पर्यटकों को करेगा आकृषिॅत, एक्सलेटर, लिफ्ट, एयर थियेटर का निर्माण

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल के सूखाताल अब पर्यटकों को आकर्षित करेगा। इसके लिए शासन से पैसा स्वीकृत हो गया है। 27 फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 27 करोड़ रुपए की सूखाताल पुर्नजीवन योजना का शुभारंभ किया था। एक सप्ताह बाद आज स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने सूखाताल झील के प्रस्तावित चित्र जारी किए हैं, जिनमें सूखाताल झील काफी सुंदर नजर आ रही है। विधायक आर्य ने कहा है, वो ताल ही क्या जो सूखाताल कहलाये। सूखाताल को पानी से भरे प्राकृतिक ताल के रूप में बदलते हुए इसके जीर्णोद्धार के कार्य किए जाएंगे। साथ ही यहां पाथ वे, एक्सलेटर, लिफ्ट, ओपन एयर थियेटर तथा हाट व क्राफ्ट सेंटर का निर्माण कर सूखाताल का कायाकल्प किया जाएगा। सूखाताल नैनीताल के पर्यटन का नये केंद्र के रूप में विकसित होगा। सूखाताल अब सूखा ताल नहीं रहेगा बल्कि यह नई सुविधाओं युक्त पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि सातताल, नैनीताल में भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई योजनाओं पर काम हो रहा है।

Ad
Ad