देहरादून। इंटरनेट से नंबर लेकर पिज्जा ऑर्डर करना एक महिला को भारी पड़ गया। महिला को पिज्जा तो मिला नहीं, लेकिन खाते से 55 हजार रुपये जरूर गंवा बैठी। मामले में साइबर थाने की जांच के बाद अब नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सुधा चौकियाल निवासी धर्मपुर ने साइबर थाने में तहरीर दी थी। कहा कि वह कुछ दिन पहले रात नौ बजे ऑनलाइन पिज्जा ऑडर कर रही थीं। तभी दो अलग-अलग नंबरों से उनके पास फोन आया। उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजते हुए कहा कि उसमें वह अपने एटीएम कार्ड की डिटेल भेज दें। भुगतान होते ही कुछ देर में पिज्जा पहुंच जाएगा। पिज्जा मंगवाने के झांसे में सुधा ने उनके दिए लिंक पर अपने एटीएम कार्ड की जानकारी दे दी। इसके बाद उन्हें पता लगा कि उक्त नंबर साइबर ठगों का है। इसके बाद तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उनके बैंक खाते से 55 हजार रुपये कट गए। उन्होंने तत्काल अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कराया।