*युवाओं को फर्जी नारों के बजाए रोजगार व शिक्षा की जरूरत: सुमित हृदयेश*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष व हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने कहा है कि आज युवाओं को फर्जी नारों के बजाए अच्छी शिक्षा और रोजगार की जरूरत है। इसके लिए कांग्रेस का सत्ता में आना जरूरी है।
सुमित हृदयेश आज युवाओं के साथ संवाद कर युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का आहवान किया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजय रावत, रविंद्र रावत, नीरज मेहरा और वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी के संयुक्त नेतृत्व में श्यामा गार्डन में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम के द्वारा आज युवाओं ने हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के पक्ष में हुँकार भरी और कहाँ की सुमित हृदयेश ने हमेशा युवाओ के रोजगार, बेहतर शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य की बात कही है। हमेशा युवाओं के लिए संघर्ष किया है। अब बारी हम युवाओं की है और हम सुमित हृदयेश को भारी मतों से विधानसभा पहुँचाकर ही आराम करेंगे। सुमित हृदयेश ने कहा कि हल्द्वानी को स्मैक नशे से निजात दिलाना उनका पहला मुख्य कार्य होगा। इसके साथ-साथ युवाओं के लिए सस्ती और अच्छी शिक्षा सहित उचित रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, ठप पड़े विकास कार्यो को फिर से शुरू कराना मेरी प्राथमिकताओं मे रहेगा।
सुमित हृदयेश ने युवाओं का आह्वान भी किया कि हल्द्वानी के साथ साथ पूरे प्रदेश में युवाओं ने कांग्रेस को अपना वोट देकर मजबूती देनी है, ताकि कांग्रेस युवा प्रदेश उत्तराखंड के युवाओं को बेहतर कल दे सके। उत्तराखंड रोजगार के मामले में देश में अग्रणी राज्यो मे शूमार हो सके।
कार्यक्रम में युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिंस, राजू रावत, देवेंद्र मेर, सुदर्शन परमार, कमल बिष्ट, तुषार बिष्ट, आशुतोष भट्ट, कार्तिक तिवारी, लवकेश पंत आदि ने विचार रखें।

Ad