*मुख्यमंत्री का करीबी बता नौकरी लगाने के नाम पर ठग लिए दो लाख 36 हजार रुपए*

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। एक महिला ने खुद को मुख्यमंत्री की करीबी बताते हुए स्टाफ नर्स के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से दो लाख 36 हजार रुपये की ठगी कर दी। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अजबपुरकलां नेहरू कालोनी निवासी इमरान खान ने पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात गीता रौतेला नाम की महिला से हुई थी। गीता ने इमरान से कहा कि वह मुख्यमंत्री की करीबी है।
यदि किसी महिला या युवती की किसी बड़े अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर नौकरी लगवानी हो तो वह लगवा सकती है। इस पर इमरान खान ने उनकी परिचित एक महिला को स्टाफ नर्स के पद पर नौकरी लगवाने की बात कही।
गीता ने इसके लिए पांच लाख रुपये की मांग की। हालांकि, गीता ने अलग-अलग किस्तों में दो लाख 36 हजार रुपये ले लिए। काफी दिनों तक महिला की नौकरी नहीं लग पाई तो पीडि़त ने अपनी धनराशि वापस मांगी।
गीता ने पीड़ि‍त व्यक्ति के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। ठगी का शिकार हुआ पीड़ि‍त तनाव में आ गया और उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। अभी उसका इलाज दून अस्पताल से चल रहा है।
नेहरू कालोनी के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर पर गीता रौतेला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
साइबर ठग ने खुद को रानीपोखरी थाने में दारोगा बताते हुए एक व्यक्ति से एक लाख रुपये ठग लिए। क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कैनाल रोड निवासी विशाल कुमार ने बताया कि 22 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक फोन आया।
व्यक्ति ने कहा कि उसका नाम मनोज कुमार है और वह रानीपोखरी थाने में दारोगा है। किसी व्यक्ति ने उनके 20 हजार रुपये देने हैं। वह फोन पे के माध्यम से ही भेज रहा है। यदि आपके पास फोन पे है तो मदद कर दो। इसके बाद वह खुद रुपये लेने के लिए आ जाएगा।
विश्वास करके विशाल ने वही किया जैसे-जैसे ठग बोलता चला गया। ठग ने उसके फोन पर एक लिंक भेजा और उस पर क्लिक करने को कहा। जैसे ही उसने लिंक खोला तो उनके खाते से एक लाख रुपये की निकासी हो गई। क्लेमेटाउन थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Ad