पिथौरागढ़। सीमांत जिला पिथौरागढ़ में किरायेदारों व फङ, खोला वालों का सत्यापन जारी है। पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर मकान मालिक का 5000 रुपए का चालान किया है। स्पष्ट किया है कि यह अभियान जारी रहेगा।
पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सत्यापन अभियान के दौरान कुल 154 किरायेदारों/मजदूरों/बाहरी व्यक्तियों का किया गया सत्यापन गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेश पर पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक धारचूला विनोद कुमार थापा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ जिले में नि आस कर रहे मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा सत्यापन हेतु गठित टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विशेष चैकिंग अभियान चलाकर 154 व्यक्तियों का सत्यापन किया। इनमें 117 मजदूर, 07 ठेली वाले, 30 किरायेदार का सत्यापन किया गया । इसी क्रम में प्रभारी कोतवाली पिथौरागढ़ उपनिरीक्षक बसन्त पन्त ने पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान पूरन सिंह थलाल पुत्र मोहन सिंह थलाल निवासी ग्राम निगालपानी धारचूला हाल धारचूला रोड पिथौरागढ़ द्वारा अपने किरायेदार का सत्यापन न कराने पर 5000 रुपए का चालान किया गया।