*पिथौरागढ़ पुलिस का अनोखा प्रयास: अब स्कूलों में बच्चों को दी जा रही है आग लगने पर बचाव के उपाय*

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। फायर ब्रिगेड पिथौरागढ़ द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना (एसपीसी) के तहत विवेकानन्द विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज पिथौरागढ़ में विद्यार्थियों को अग्निशमन सम्बन्धी आवश्यक जानकारियां दी गई।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेश पर अग्निशमन अधिकारी पिथौरागढ़ किशोर उपाध्याय द्वारा विवेकानन्द विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज पिथौरागढ़ में विद्यार्थियों को स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना (एसपीसी) के तहत आग लगने के कारणों व बचाव के उपाय तथा आपदा राहत व बचाव कार्यों जैसे- आग लगने के कारण, आग को बुझाने की विधियों, घरेलू गैस में आग लग जाने पर उसे बुझाने की विधि आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी । सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया कि अपने अभिभावकों को भी इस सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक करें तथा अपने आस पास किसी भी प्रकार की आपदा होने पर त्वरित पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचित करें ।

Ad