हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल में कांग्रेस की सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया राष्ट्रीय कांग्रेस संगठन चुनाव आयोग के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री एवं उत्तराखण्ड प्रदेश चुनाव आयोग के प्रमुख सांसद जी०सी० चन्द्रशेखर की अगुवाई में पूर्ण होगी। हल्द्वानी में आज पार्टी के घोषित चुनाव अधिकारी ने सभी से बातचीत की।
हल्द्वानी में कांग्रेस संगठन चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से आए जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेश अग्रवाल ने स्वराज आश्रम में चुनाव प्रक्रिया सम्बन्धित संबोधन किया। कांग्रेस संगठन चुनाव निष्पक्ष हो इसलिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्वाचन आयोग द्वारा दूसरे राज्यों के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दूसरे जिलों से ब्लॉक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।
विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश ने कहा कि संगठन के चुनाव की पूरी प्रक्रिया ए०आई०सी०सी० से नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेश अग्रवाल की अगुवाई में पूरी पारदर्शिता से की जाएगी। जिस रचनात्मक तरीके से कांग्रेस पार्टी श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रही है, इससे पूर्ण भरोसा है कि हम पूरी स्फूर्ति के साथ अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे।
पारदर्शिता से संगठन का गठन करने हेतु सभी कांग्रेसी संगठन चुनाव प्रक्रिया में सक्रियता से सम्मिलित हो। इस बैठक में विधायक सुमित हृदयेश, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, शोभा बिष्ट, नीमा भट्ट, रवि जोशी, तौफीक अहमद, मौ० गुफरान, सुमित कुमार, मुकुल बल्यूटिया, एन०बी० गुणवन्त, नरेश अग्रवाल, सुहेल सिद्दीकी, शकील सलमानी, जाकिर हुसैन, बहादुर सिंह बिष्ट, हरीश मेहता, राजो टण्डन, वरूण भाकुनी, दीप पाठक, विशाल भोजक, त्रिलोक सिंह कठायत, सौरभ भट्ट, जीवन कार्की, मलय बिष्ट, अमित रावत, सतनाम चटवाल, गिरीश पाण्डे सहित अन्य कांग्रेस मौजूद रहे।