*थाली-घंटी बजाकर देहरादून रवाना हुए नौकरी से निकाले गए कोरोना वारियर्स, विधायक सुमित हृदयेशसदन में रखेंगे मुद्दा*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कोरोनाकाल में संक्रमितों की सेवा करने वाले कर्मियों की सेवा समाप्ति से नाराज कोरोना वारियर्स अब सरकार को जगाने के लिए हल्द्वानी सहित पूरे प्रदेश से देहरादून रवाना हो गए हैं। रवाना होने से पूर्व हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश के आवास पर पहुंचे 60 से अधिक कोरोना वारियर्स ने सरकार की नीतियों के खिलाफ ताली थाली और घंटी बजाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कोरोना वारियर्स की समस्याओं को सदन में उठाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ताली थाली बजाने का आह्वाहन किया था, आज कोरोना वॉरियर अपनी नौकरी बचाने के लिए ताली थाली बजा रहे हैं। यह सरकार की खोखली नीतियों को दर्शाता है। साफ है कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि सदन में कोरोना वॉरियर्स की मांगों को पुरजोर तरीके से रखा जाएगा। कर्मचारियों ने कहा कि कोविड की पहली और दूसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने उनसे दिन रात काम लिया। संकट की घड़ी में स्वास्थ्यकर्मियों ने पूरे मनोयोग से सेवाएं दीं। लेकिन कोविड की लहर धीमी पड़ते ही सरकार ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसे में अब स्वास्थ्यकर्मियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्यकर्मचारियों के समायोजन का मुद्दा उठाने का भरोसा दिलाया था लेकिन अब तक उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। जिसके चलते सभी कर्मचारियों को आंदोलन करने पर विवश होना पड़ा है। रवाना होने से पूर्व कोरोना वारियर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Ad