हल्द्वानी। कालाढूंगी तहसील के अंतर्गत जनपद नैनीताल में अवैध खनन की लगातार शिकायत प्राप्त होने पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी कालाढूंगी, अपर निर्देशक भूतत्व एवं खनिकर्म तहसीलदार कालाढूंगी द्वारा राजस्व एवं खनन विभाग की टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि मुकेश चंद्र पुत्र मुख्तयार चंद्र, निवासी विजयपुर धमोला तहसील कालाढूंगी का ग्राम सेमलचौड़ के खाता संख्या 60 के खसरा नंबर 231 मध्य अवैध खनन पोकलैंड मशीन वोल्वो कंपनी द्वारा डंपरों के माध्यम से किया जा रहा था।
मौके पर खनन स्थल से कुछ दूरी पर दो डंपर और पोकलैंड मशीन भी भागते हुए पकड़े गए। वहीं मौके पर ही पोकलैंड मशीन को सीज कर दिया गया और सील लगाकर शराफत अली पुत्र इजाज अली निवासी विक्रमपुर बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर को सौंप दी। साथ ही दो डंपरो को सीज कर पुलिस चौकी बैलपड़ाव में खड़ा करा दिया गया। मौके पर किए गए अवैध खनन की पैमाइश करने पर कुल 1303 घन मीटर अर्थात 2867 टन उप खनिज और आरबीएम निकाला गया। जिस पर उत्तराखंड खनिज अवैध खनन भंडारण व परिवहन का निवारण नियमावली 2021 के अनुसार 401380 की धनराशि का उक्त भू स्वामी चालान किया गया। अपर निदेशक खनन एवं भूतत्व खनिकर्म राजपाल लेघा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा जांच में अवैध खनन और भंडारण पाया गया, जिसके अंतर्गत संबंधित धारा के अंतर्गत 40 लाख रुपए का जुर्माना भू-स्वामी के ऊपर लगाया गया है।, इस दौरान एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोली, तहसीलदार कालाढूंगी समेत राजस्व और खनन विभाग की टीम मौजूद रहे।