वाशिंग्टन। अमेरिका के टेक्सास से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के एक प्राथमिक विद्यालय में एक 18 वर्षीय शूटर ने 14 छात्रों और 1 शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने इसकी जानकारी दी. गवर्नर ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर को भी मारा जा चुका है. गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि गोलीबारी की घटना टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई है. यह एक छोटा सा शहर है. यहां के 20 हजार के अधिक लोग नहीं है. गवर्नर के मुताबिक, दिसंबर 2012 में सैंडी हुक स्कूल फायरिंग के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी गोलीबारी की घटना है. बता दें कि सैंडी हुक स्कूल फायरिंग में 26 लोगों की मौत हुई थी।सुपरपावर अमेरिका में इन दिनों लगातार कहीं न कहीं से गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही है. फायरिंग की घटना में हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. हाल ही में पिछले महीने अमेरिकी प्रांत टेक्सास के शहर ह्यूस्टन के बाहरी इलाके में हुई गोलीबारी में एक अधिकारी की उस समय मौत हो गई, जब वह अपने वाहन से कैटालिटिक कंवर्टर चुराने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को रोकने पहुंचा था. हैरिस काउंटी के शेरिफ एड गोंजालेज ने बताया कि टेक्सास के 51 वर्षीय डिप्टी शेरिफ डैरेन अल्मेंडारेज को किराने की एक दुकान के बाहर बनी पार्किंग में गोली मार दी गई थी।