जुगरान को भाजपा ने जबरन आप में शामिल कराया ? 

ख़बर शेयर करें -

जुगरान को भाजपा ने जबरन आप में शामिल कराया ?

कांग्रेस के मुस्लिम वोटों को काटने की भाजपा की चाल

देहरादून। राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि रवींद्र जुगरान को भाजपा ने जबरन आम आदमी पार्टी में दाखिल कराया है। उनके अनुसार यह भाजपा की साजिश है ताकि कांग्रेस को मुस्लिम वोट न मिले और इसका अप्रत्यक्ष लाभ भाजपा को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जुगरान ने आप में शामिल होकर शहीदों और आंदोलनकारियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि लानत है कि ये नेता 70 ऐसे नेताओं का चयन नहीं कर सकें हैं और आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे के अनुसार प्रदेश में उत्तराखंड जीतने के लिए 10 लाख लोगों की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि जुगरान 70 ऐसे लोगों को तलाशते जो 10-15 हजार वोट एकत्रित करते। दरअसल ये नेता मेहनत करना नहीं जानते हैं और पकी-पकाई खाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रवींद्र ने सोचा कि उत्तराखंड में तीसरा विकल्प नहीं है तो चलो आप पार्टी में शामिल हो जाते हैं और एक-आध सीट निकाल लें। उन्होंने कहा कि मोहन काला ने भी यूकेडी ज्वाइन कर अपनी सीट पक्की करनी चाही है कि यदि वो जीत जाते हैं तो किसी दल के साथ सत्ता में मंत्री बन जाएं। लेकिन ऐसा हरगिज नहीं होगा। भावना पांडे ने कहा कि दल-बदलुओं और अवसरवादी लोगों को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंन कहा कि वो छोटी सी उम्र में राज्य आंदोलनकारी रही, इस राज्य के लिए उन्होंने अपने निजी सुखों का त्याग कर दिया। भावना ने कहा, इस बार आंदोलनकारियों और क्षेत्रीय सरकार होगी। यूकेडी ने जो काम नहीं किया तो यह काम मैं करूंगी। प्रदेश में सभी 70 सीटों पर महिलाएं, राज्य आंदोलनकारी और युवा चुनाव लड़ेंगे।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि आम आदमी पार्टी में पिछले कई साल से काम कर रहे उत्तराखंडी लोगों ने बताया कि आप को महज 5 प्रतिशत वोटों की दरकार है ताकि उसे नेशनल पार्टी का दर्जा मिल सके। उत्तराखंड में जो नेता इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे उन्हें अपने पैसे ही चुनाव लड़ना होगा। पार्टी एक रुपये की मदद नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आप पार्टी स्वार्थी है और इसका नाम चालूपार्टी होना चाहिए। यह बात सत्य है कि ये पार्टी भाग जाएगी या टिके रहे तो इनको एक सीट भी नहीं मिलेगी। न ही यूकेडी को सीट मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad