नैनीताल। आखिरकार जिला पंचायत को हल्द्वानी समेत जिलेभर, में कब्जे में पाई करोडों रुपए की जमीन की याद आ गई। तय हुआ है कि जिला पंचायत की जमीनों पर हुए अतिक्रमण पर अब बुलडोजर चलेगा। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया। खाली होने वाली भूमि का व्यावसायिक उपयोग होगा, जिससे कि जिला पंचायत की आमदनी बढ़ेगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के मौके मिलेंगे। साथ ही जिला पंचायतों की दुकानों का किराया दस प्रतिशत तक बढ़ाने पर भी मुहर लगाई गई।
नैनीताल में जिला पंचायत सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में 11 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष बेला तोलिया ने कहा कि जिला पंचायत की जमीन खाली कराने के लिए जल्द ही अमीन की नियुक्ति की जाएगी। होटल व दुकान निर्माण के लिए भूमि लीज पर दी जाएगी। बैठक में जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी पीएस बिष्ट, जिपं उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरमवाल, जिपं सदस्य दीपक मेलकानी, गीता बिष्ट, निवेदिता जोशी, प्रेम बल्लभ बृजवासी, आशा देवी, ललित मोहन, पूजा, अनिल कुमार, अंकित शाह, कमलेश सिंह, विपिन चंद्रा, भावना कपिल आदि मौजूद रहे।
समय पर बोर्ड बैठक न होने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। गौलापार की जिला पंचायत सदस्य निवेदिता जोशी का कहना था कि बोर्ड बैठक समय पर न होने से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।