बागेश्वर के दोफाड़ में खड़िया खदान में काम रहे मजदूर की दबकर मौत

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के दोफाड़ में आज सुबह खड़िया खनन के दौरान दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
शनिवार की सुबह करीब नौ बजे दोफाड़ नामक स्थान में मोहन पुरी पुत्र गोविंद पुरी उम्र 25 वर्ष खड़िया खदान में कार्य कर रहा था। तभी कार्य करते हुए अचानक पहाड़ी से मलबा उसके ऊपर आ गया। घटना के तुरंत बाद वहां अन्य मजदूरों ने उसे मलबे से निकाला। घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। सभी लोग उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले आए। उसके नाक और कान से खून आ रहा था। जो बंद ही नही हो रहा था। उसके सिर पर गंभीर चोट थी। इलाज के दौरान करीब 12 बजे मोहन पुरी ने दम तोड़ दिया। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। अभी किसी प्रकार की तहरीर भी नही मिली है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad