*चप्पल खरीदने को चार रुपए कम पङ गए तो दिल्ली के श्रद्धांलुओं की कर दी धुनाई, 15 साल के बालक का सिर फोङा*

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में चप्पल खरीदने के दौरान चार रुपये को लेकर हुए झगड़े में दिल्ली के एक श्रद्धालु परिवार के साथ भाजपा नेता व कुछ युवकों ने मारपीट कर दी।
आरोप है कि डंडा मारकर 15 साल के लड़के का सिर फोड़ दिया और महिलाओं से भी अभद्रता की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराया। पुलिस ने भाजपा नेता संजय त्रिवाल सहित छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, नई दिल्ली से एक श्रद्धालु परिवार गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था। हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के बाद परिवार खरीदारी के लिए अपर रोड पहुंचा। यहां सचिन चप्पल स्टोर से परिवार चप्पल खरीदने लगा।
बताया गया कि परिवार के पास चार रुपये कम पड़ गए। इसी बात को लेकर परिवार और दुकानदार के बीच कहासुनी होने लगी। आरोप है कि तभी दुकानदार व उसके साथियों ने मिलकर परिवार के साथ मारपीट कर दी। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी मुकेश थलेड़ी ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शांत कराया।
इस मामले में अशोक निवासी नवादा हाउसिंग कांप्लेक्स थाना नवादा उत्तरी नई दिल्ली ने तहरीर देकर बताया कि आरोपित दुकानदार संजय त्रिवाल व अन्य आरोपितों ने डंडा मारकर उनके 15 साल के भतीजे निक्षित का सिर फोड़ दिया गया।
विरोध करने पर अशोक की भाभी के साथ भी अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की की। छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया गया है। वहीं, अशोक ने बीच बचाव करने का प्रयास दिया तो उसके साथ भी मारपीट कर जान से माने की धमकी दी गई।
इसके बाद परिवार घायल किशोर को लेकर शहर कोतवाली पहुंचा और तहरीर दी। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि तहरीर के आधार पर संजय त्रिवाल समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Ad