हल्द्वानी। दीक्षांत इन्टरनेशनल स्कूल में अयोजित शतरंज प्रतियोगिता में दिव्यांश क्वात्रा व शेराली पटनायक विजेता बने हैं। मुख्य अतिथि आरएफसी हरबीर सिंह ने शतरंज प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजक समित टिक्कू को बधाई देते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कार्यक्रम में आए अभिवावकों से अनुरोध करते हुए कहा की बच्चों के हुनर को आगे बढ़ने में उनका पूरा सहयोग दें जिससे वे प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।
समित टिक्कू ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन करने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथी हरबीर सिंह ने सरकारी स्कूल की प्रतिभागी तनिष्का को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन स्वरूप नकद धनराशि भी प्रदान की। कार्यक्रम का सफल संचालन चेस खिलाड़ी नीरज शाह के द्वारा किया गया। शुभ सिंह सैनी व कशिश बिष्ट उप विजेता बने। मनस्वी पांडे व हर्षदीप सिंह रहे तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालक वर्ग में प्रत्यूष फूलारा, भार्गव सती, धु्रव पाठक, तेजस जोशी, अंश अग्रवाल, अंश झा, आरव क्वात्रा, रूदा्रंश वर्मा, तेजस तिवाडी, सात्विक अग्रवाल, अतिकेश सिंह, भव्य अरोडा, आयूष पलडिया, श्रेयांश साहू का प्रदर्शन शानदार रहा। बालिका वर्ग में प्रियंका पाण्डे, लक्षिता चौधरी, भूमि कूंजवाल, दिया सिंह, कृतिका खाती का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
कार्यक्रम में एसपी सिटी हरबंश सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष समित टिक्कू, उत्तराखण्ड शतरंज समिति के महासचिव संजीव चौधरी, कोषाध्यक्ष डाॅ सीमा सिंह, इंटरनेशनल आर्बिटर अमित शर्मा, साकेत अग्रवाल, रविंदर शाह, रवि शर्मा, रश्मि शर्मा, नागेश दुबे वंदना शर्मा, मुकेश पाल, राजीव चौधरी, किशन तिवाडी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थि रहे।