भारत में कोरोना: एक दिन में 40700 नए संक्रमित, 200 मरीजों की मौत

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। देश में बीते एक साल से कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में 12 दिन बाद मंगलवार यानी आज कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 40,715 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं और 200 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 40,715 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,16,86,796 पहुंच गए हैं। बता दें कि इससे पहले सोमवार पांच महीने में सर्वाधिक करीब 47 हजार नए मरीज मिले थे। वहीं पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 199 लोगों की जान गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,60,166 पहुंच गई है। बता दें कि कोरोना के दैनिक मरीजों और संक्रमण से मरने वालों की संख्या में सोमवार की तुलना में आज गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को कोरोना वायरस से 212 लोगों की मौत हो

Ad