पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डा.आशीष आशीष चैहान ने सीमांत जिले में सड़क निर्माण से जुड़े सभी डिवीजनों के अधिकारियों से सड़क निर्माण के साथ ही पुल व डामरीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने तवाघाट-नारायणनगर मार्ग का निर्माण काम 15 अगस्त से पहले करने के निर्देश दिए।
पिथौरागढ़ जिले के अधीन लोनिवि की सभी चार डिवीजनों एवं विश्व बैंक की बेरीनाग डिवीजन में निर्माणाधीन सड़क मार्गों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाय। साथ ही कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जायें।
जिलाधिकारी ने अस्कोट डिवीजन के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क मार्गों की समीक्षा के दौरान तवाघाट-नारायणआश्रम मोटरमार्ग, छड़नदेव-मलान-काणाधार-चमडुंगरी मोटरमार्ग एवं पीपली से द्वालीसेरा मोटरमार्ग निर्माण कार्य को आगामी 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने डीडीहाट डिवीजन के अंतर्गत विकासखंड मुनस्यारी के तहत मवानी,दारमा,माणीधाम व धामीगांव को जोड़ने हेतु गोरी नदी पर 70 मीटर स्पान के स्टील गर्डर मोटर सेतु के ऊपर से विद्युत लाईन बिछाये जाने पर संबंधित उप जिलाधिकारी व लोनिवि के अधिकारी को सम्बन्धित प्रकरण के जांच के आदेश दिए
विश्व बैंक बेरीनाग डिवीजन के अंतर्गत निर्माणाधीन मोटरमार्ग कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि निर्माणाधीन मोटर मार्गों के कार्य पूर्ण होने की निर्धारित टाईमलाईन पूर्ण हो चुकी है, किन्तु संबंधित निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुए है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट की गयी तथा टाईमलाईन पूर्ण कर चुके सभी संबंधित सड़कमार्गों को आगामी 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी डिवीजनों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सड़क मार्गो के कटान कार्य संबंधित भूमि स्वामियों को उनकी अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के भुगतान के बाद ही आरम्भ किये जायें। उन्होंने कहा कि सभी डिवीजनों के अधिकारी अगली बैठक में पूर्ण कार्य, प्रगतिशील कार्य एवं वनभूमि हस्तांतरण के कारण लंबित सड़क निर्माण कार्यों का ब्यौरा व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत करें।
बैठक में अधिशासी अभियंता लोनिव जी.सी.तिवारी, सहायक अभियंता दिनेश जोशी, संजय वर्मा व श्यामशुंभम, एडीएसटीओ गणेश आदि उपस्थित थे।