देहरादून। ग्राहकों के खातों का एक्सेस लेकर लाखों रुपये अपने खाते में जमा करवाने के मामले में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के दो शाखा प्रबंधक गिरफ्तार किए हैं। इनमें से एक को दिल्ली जबकि दूसरे को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि सुमन सहगल निवासी सेलाकुई ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 12 लाख रुपये निकाल लिए हैं। एसटीएफ ने जब मामले की जांच की तो पाया कि बैंक अधिकारियों ने बिना अनुमति एसएमएस अलर्ट नंबर बदलकर खाते से धनराशि निकाली है। इस मामले में एसटीएफ तीन बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को अनिरुद्ध थापा सहायक प्रबंधक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा बदरपुर दिल्ली और सनी गुलेरी निवासी प्रबंधक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय देहारदून को गिरफ्तार कर लिया।