हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर में पिछले सात साल से प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर कुमाऊं के लोगों के हित में हल्द्वानी में आइएसबीटी की स्थापना करने की मांग उठाई।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ,हल्द्वानी महानगर के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को हल्द्वानी महानगर में अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनाना के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा।
व्यापारी नेताओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि हल्द्वानी महानगर की यातायात अव्यवस्था शहर के बीचों बीच बस अड्डा होने से हो रही है। यदि बस अड्डा शहर के बाहर चला जाता है, तो टैक्सी/टैम्पो आदि भी बहुत कम हो जाएंगे साथ ही के एम ओ यू बसों का संचालन भी बाहर से ही होगा तो हमें बहुत राहत मिल जाएगी, क्योंकि मुख्य राज मार्ग में बसों के संचालन से ही व्यवधान उत्पन्न होता है।
व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता व युवा जिलाध्यक्ष सौरभ भट्ट ने कहा कि इस मुहिम को हम आगे बढ़ायेंगे। ज्ञापन देने वालों में सलाहकार समिति के सदस्य दिनेश पंत, प्रचार मंत्री दिगम्बर वर्मा , युवा नगर अध्यक्ष पवन वर्मा , जिला युवा कार्यकारिणी के योगेंद्र साहू, बलराम हलधर उपस्थित थे।