हल्द्वानी। कांग्रेस ने रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में आज प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हल्द्वानी में जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने बढ़ती महंगाई पर चिंता जताई कहा कि रसोई गैस की कीमत वृद्धि को मुद्दा बनाकर केंद्र की सत्ता में काबिज हुई भाजपा सरकार ने सात साल में गैस की कीमत में 700 रुपए की बढोत्तरी कर दी है।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में रसोई गैस के बेतहाशा बढ़े दामों के विरोध में बुद्ध पार्क में केंद्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, पीसीसी सदस्य हरीश मेहता, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत सिंह बगड़वाल, पीसीसी एनबी गुणवंत, प्रदेश सचिव प्रकाश पांडे,हाजी सोहेल, प्रदेश महासचिव राजेंद्र सुयाल ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार जनहित में कोई फैसला कोई निर्णय नहीं ले रही है। सरकार पूरी तरह से गूंगी बहरी हो चुकी है, हर आदमी कमरतोड़ महंगाई के बोझ तले दबा हुआ है। उसके ऊपर रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तु के दामों लगातार वृद्धि करना जनता के साथ एक बहुत बड़ा धोखा है। एआईसीसी सदस्य प्रयाग दत्त भट्ट, महिला महानगर अध्यक्ष नीमा भट्ट, लता पांडे,पुष्पा तिवारी, प्रदेश सचिव मयंक भट्ट,, मुकुल बलुटिया, महानगर उपाध्यक्ष सतनाम सिंह, दीप पाठक,संदीप भैसोड़ा, किसान नेता मनोज शर्मा, राज्य आंदोलनकारी जगमोहन सिंह बगड़वाल, कौशलेंद्र भट्ट ने कहा कि जिस रफ्तार से सरकार रसोई गैस के दाम बढ़ा रही है उससे ऐसा लगने लगा है कि सरकार एक आम आदमी को एक वक्त का भोजन भी भरपेट न खाने पाए इस दिशा में काम कर रही है। सरकार को आम गरीब मजदूर कमजोर वर्ग से कोई वास्ता नहीं रह गया है। लग रहा है की सरकार नाम की कोई चीज आज दिख नहीं रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप में नरेंद्र खनी, हेम पांडे, राजेंद्र बिष्ट, संजय उप्रेती, जमील, विकास छिमवाल देवेश तिवाड़ी, संजय साही सहित कई कांग्रेस जन मौजूद थे।