देहरादून। देहरादून जिले के विकासनगर में शनिवार देर रात एक कार सिंघनीवाला से धर्मावाला जाने वाले मार्ग पर रपटे में पानी के बहाव में फंस गई। सूचना पर पहुंची सहसपुर पुलिस ने राहत बचाव कार्य कर दो लोगों को कार से सुरक्षित निकाल लिया। वहीं कार सवार एक व्यक्ति अभी भी लापता है। उसकी तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक सिंघनीवाला से धर्मा वाला जाने वाले मार्ग पर श्रीराम स्कूल के पास रपटे में आए पानी के बहाव में एक कार फंस गई। इसमें तीन लोग सवार थे। सूचना पर थाना सहसपुर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर रेस्क्यू किया गया। कार सवार दो व्यक्ति मुकेश शर्मा पुत्र राजवीर शर्मा निवासी थाना नेहरू कालोनी उम्र 43 वर्ष व अनिल कुमार पुत्र बिसंबर पाल निवासी चंद्रबनी देहरादून उम्र 33 वर्ष को कार से निकालकर किनारे लाया गया।
दोनों को हल्की चोट आई है। उपचार हेतु दोनों सामुदायिक केंद्र सहसपुर ले जाया गया। उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि वह शनिवार को अपने रिश्तेदार से मिलने पांवटा साहिब गए थे। जहां से वह रात करीब 12:30 बजे लौट रहे थे। सिंघनीवाला पहुंचकर वह एक ट्रक के पीछे पीछे जा रहे थे, जिस कारण वह रपटे पर पानी का बहाव नहीं देख पाए। ट्रक पानी के बहाव से निकल गया, लेकिन उनकी कार फंस गई।