रामनगर। रामनगर पुलिस और एसओजी साइबर सेल ने ओएलएक्स के नाम पर खाते से गायब किए गए सात लाख 78 हजार रुपये की राशि खाताधारक के खाते में वापस करा दी है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रकम ब्लाॅक करवा दी थी।
पुलिस के मुताबिक 18 मार्च को धीरेन्द्र सिंह निवासी पीरुममदारा रामनगर द्वारा चौकी पीरूमदारा आकर भगवान सिंह मेहर (चौकी प्रभारी पीरुमदारा ) को तहरीर दी कि 17 मार्च की सायं को किसी अंजान व्यक्ति का फोन उनके पर फोन आया। कहा कि तुम्हारा जियो सिम बन्द हो चुका है। उसे खोलने के लिए हमें तुम्हारे मोबाईल फोन पर आये ओएलएक्स से ओपीटी नंबर चाहिए। जिसके द्वारा हम जियो सिम को तत्काल खोल देंगे। शिकायतकर्ता धीरेन्द्र सिह ने मोबाईल पर आये ओपीटी को अज्ञात फोन कर्ता को देने के पश्चात धीरेन्द्र सिंह के खाते से 7,78000 (7 लाख 78 हजार) रुपये की धन राशि की ठगी हो गई। तहरीर के आधार पर भगवान सिंह महर चौकी प्रभारी पीरुमदारा ने तत्काल साइबर ठगी की सूचना साईबर सैल नैनीताल को दी। ठगी के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल निस्तारण करने हेतु साईबर सैल प्रभारी को निर्देशित किया गया। साईबर सैल हल्द्वानी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगी गयी धनराशि 778000/- रूपये को ब्लाॅक करवाकर धनराशि को शिकायतकर्ता के खाते मे तत्काल वापस करा दिए।पुलिस टीम में सुधीर कुमार (प्रभारी साईबर सैल) भगवान मेहर (चौकी प्रभारी पीरूमदारा);
सुरेश चन्द, अरविन्द बिष्ट,अशोक रावत