पिथौरागढ़ पुलिस ने हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया साइबर ठग

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। साइबर ठगी के मामले में पिथौरागढ़ पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने मेवात (हरियाणा) से साइबर ठगी के अभियुक्त को किया गिरफ्तार है। इस पर एक लाख रुपए से अधिक की ठगी का आरोप है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा लाखों रुपये की साइबर ठगी के तीन अलग- अलग मामलों में थाना बेरीनाग एवं कोतवाली पिथौरागढ़ में पृथक-पृथक रिपोर्ट दर्ज की। 26 जुलाई को तीन अभियुक्त क्रमश: राशिद, अभिषेक कुमार राज व हनीफ अंसारी को हरियाणा, दिल्ली व झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में शिकायतकर्ता द्वारा स्वयं के साथ एक लाख 14 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में धारा- 420 भा0द0वि0 व 66 D आई0टी0 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से पता कर एक और अन्य अभियुक्त मोइन खान पुत्र इकबाल, निवासी- नवाबगढ़ थाना रोजकामेव हरियाणा जिला मेवात को मेवात, हरियाणा से गिरफ्तार कर धारा- 41(क) सीआरपीसी का नोटिस दिया गया ।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज पाण्डेय चौकी प्रभारी चौकोड़ी, थाना बेरीनाग
कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह थाना बेरीनाग,साइबर टी के उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल प्रभारी साइबर सैल,
कांस्टेबल मनोज कुमार,विपिन ओली,गीता पवार शामिल थे।

Ad
Ad