शिव सेना सांसद संजय राउत का ट्वीट: बाला साहब ठाकरे की शपथ, मेरा किसी घोटाले से लेना-देना नहीं, मर भी जाऊं आत्मसमर्पण नहीं करुंगा

ख़बर शेयर करें -

मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत के घर 31 जुलाई को सुबह-सुबह ईडी के अधिकारी पहुंच गये। 1034 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने संजय राउत को पहले ही समन जारी किया था लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। इतना ही नहीं संजय राउत पर इस जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप है। माना जा रहा है कि इसके बाद ईडी की टीम उनके ही घर पहुंच गई है। इधर ईडी संजय राउत के घर पहुंची तो उधर संजय राउत ट्विटर पर ट्वीट करने लगे।
संजय राउत ने एक ट्वीट किया, “मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर कह रहा हूं..बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “झूठी कार्रवाई..झूठा सबूत। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा..मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा, जय महाराष्ट्र।”

Ad