नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीआईएसएफकर्मियों ने 15.5 लाख की विदेशी मुद्रा पकड़ी है। आरोपी यात्री ऋषिकेश ने अचार और पापड़ के डिब्बों में विदेशी मुद्रा छिपा रखी थी। मामले की जांच की जा रही है।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता अपूर्व पांडेय ने बताया कि निगरानी टीम ने टर्मिनल-3 पर एक यात्री की गतिविधियों को संदिग्ध पाया। यात्री ऋषिकेश चेक-इन क्षेत्र में विस्तारा एयरलाइंस की उड़ान संख्या यूके-121 (एसटीडी 0825) से बैंकॉक जाने वाला था। शक होने पर एक्स-बीआईएस मशीन से सामान की जांच की गई तो कुछ संदिग्ध नजर आया। बारीकी से जांच करने पर अचार और पापड़ के बीच से विदेशी मुद्रा पाई गई।
सीआईएसएफ के अनुसार, बरामद विदेशी मुद्रा 19900 यूएस डॉलर है। यात्री इतनी राशि ले जाने के लिए वैध दस्तावेज भी पेश नहीं कर सका। यात्री को आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है।






