नैनीताल। नैनीताल व आसपास डीजे का संचालन करने वाले युवक ने नशे की लत पूरी करने के लिए लग्जरी कार से म्यूजिक सिस्टम एवं साउंड चोरी कर लिया। घटना के महज कुछ ही घंटों में ही पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक श्रीमती भागीरथी जोशी, पत्नी जगदीश चन्द्र जोशी, निवासी सी.एल.कॉटेज कैन्ट थाना तल्लीताल जिला नैनीताल द्वारा बीते दिवस थाना तल्लीताल में लिखित तहरीर दी गयी, कि चोर द्वारा उनके वाहन संख्या यूके 02-2911 (टाटा सफारी) का शीशा तोडकर वाहन के अन्दर से म्यूजिक सिस्टम चोरी कर लिया हो। चोरी की घटना करने वाले अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी तथा अभियोग के खुलाषेवके लिए क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सिंह सागर के नेतृत्व में थाना स्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना के महज कुछ ही घंटो में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अमित कुमार, पुत्र कैलाश चंद्र, निवासी-खूपी भूमियाधार ज्योलीकोट उम्र लगभग 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है। डीछे चलाता है। इसलिए मुझे म्यूजिक सिस्टम सम्बन्धी सभी सामान की जानकारी है।सफारी गाड़ी में महंगा म्यूजिक सिस्टम होता है इसीलिए मैने मौका देखकर जंगल की साईड से पत्थर से शीशा तोड़कर सफारी गाड़ी का म्यूजिक सिस्टम व साउण्ड बॉक्स निकालकर नीचे फेक दिया जब गाडी में लगे सेंसर ऑन होने से बीप की आवाज सुनकर आसपास लोग आ गये तो मैं वहां से भाग गया। जब मैं मौका देखकर चोरी किये गये सामान को लेकर जा रहा था तभी जंगलों में कांबिंग कर रही पुलिस टीम ने मुझे पकड़ लिया। साक्ष्यों के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद जोशी, उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा , कांस्टेबल शिवराज राणा (थाना तल्लीताल) शामिल थे।






